Mathura: नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, वन-वे की रहेगी सुविधा

Mathura News: आराध्य बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए नव वर्ष और उससे पहले लाखों श्रद्धालुओं के मथुरा वृंदावन पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में मथुरा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा वृंदावन पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2022 10:43 AM
an image

Mathura News: आराध्य बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए नव वर्ष और उससे पहले करीब 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के मथुरा वृंदावन पहुंचने की उम्मीद जिला प्रशासन ने जताई है. ऐसे में मथुरा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु मथुरा वृंदावन पहुंचेंगे. ऐसे में बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था चरमरा सकती है जिसको लेकर प्रशासन और बांके बिहारी मंदिर की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिस के अनुरूप भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे.

बांके बिहारी मंदिर की नई गाइडलाइन

बांके बिहारी मंदिर और अन्य मंदिरों में भक्तों का भारी हुजूम उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार ने बताया कि जो भी भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आएंगे उनके लिए वनवे की सुविधा की गई है.

Also Read: मथुरा में आज अलर्ट मोड पर प्रशासन, हिन्दू महासभा ने किया मस्जिद परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ का आह्वान

मंदिर में दो नंबर और तीन नंबर गेट से प्रवेश दिया जाएगा और बाहर जाने के लिए एक नंबर और चार नंबर का गेट प्रयोग में लाया जाएगा. जिस गेट से श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करेंगे उससे वह बाहर नहीं निकल सकेंगे. मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि बांके बिहारी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वह किसी भी तरह का कीमती सामान और जूते चप्पल पहन कर ना आए. क्योंकि अगर वह जूते चप्पल पहन कर आते हैं तो जिस गेट से वह प्रवेश करेंगे उन्हें वही उतार दिया जाएगा और दोबारा वह अपने सामान के लिए उस गेट पर नहीं जा पाएंगे. ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू

वही मंदिर प्रबंधन ने निर्देश दिया है कि दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अपने साथ बुजुर्ग, बच्चों और बीमार लोगों को ना लेकर आए मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है. ऐसे में हादसे का भी अंदेशा साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सेल्फी और फोटो के चक्कर में ना रहे हैं. क्योंकि इसकी वजह से खुद और दूसरों को परेशानी हो सकती है.

बांके बिहारी मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने वन वे सुविधा शुरू की है. ऐसे में श्रद्धालु लाइन लगाकर बांके बिहारी मंदिर तक जाएंगे बिना लाइन के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version