‘पुष्पा राज’ की तर्ज पर गायों की तस्करी! औरंगाबाद से कोलकाता जा रहा दूध का टैंकर पलटा तो निकली 22 गायें

West Bengal|Cow Smuggling|पुरुलिया जिला के हुरा थाना अंतर्गत पुरुलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर विशपुरिया मोड़ से कुछ ही दूरी पर एक नामी दूध कंपनी का टैंकर सड़क किनारे पलट गया. इसमें 5 गायों की मौत हो गयी. 5 अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 6:29 PM
an image

West Bengal|Cow Smuggling|बिहार के औरंगाबाद से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रहा दूध का टैंकर पुरुलिया में दुर्घटनाग्रस्त (Milk Tanker Overturned in Purulia) हो गया. इसके बाद जो नजारा सामने आया, उसे देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा. राहत एवं बचाव कार्य के लिए आगे आये लोगों ने देखा कि टैंकर में गायें बंद हैं. दरवाजा तोड़ा, तो उससे गायें गिरने लगीं. पांच गायों की मौत हो चुकी थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरुलिया जिला (Purulia District) के हुरा थाना अंतर्गत पुरुलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर विशपुरिया मोड़ से कुछ ही दूरी पर एक प्रतिष्ठित दूध कंपनी का टैंकर सड़क किनारे पलट गया. इसमें 5 गायों की मौत हो गयी. 5 अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हैं. सभी गायों को स्थानीय पशु चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया मंगलवार सुबह 5:30 बजे के आसपास एक दूध का टैंकर नियंत्रण खोकर रास्ते के किनारे पलट गया. इसके बाद लोगों ने टैंकर की छत पर बनी दो खिड़कियों से देखा कि उसके अंदर गायें चिल्ला रही हैं. हमलोगों ने तुरंत टैंकर का ताला तोड़ा और गायों को बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म ‘पुष्पा राज’ में दूध के कंटेनर में चंदन की लकड़ियों की तस्करी देखी थी. दूध के टैंकर में गाय देखकर हम हैरान हैं. निश्चित तौर पर गायों की तस्करी हो रही होगी.

केंद्रीय जांच एजेंसी मवेशी तस्करी मामले की जांच में जुटी हुई है. इस अपराध में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की संलिप्तता पायी गयी है. उसकी जांच चल रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला सचिव अब्दुल अलीम अंसारी ने दावा किया कि तृणमूल नेता एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा मवेशियों की तस्करी बदस्तूर जारी है. जिस दूध के टैंकर से गायें बरामद हुईं हैं, उसकी छत में दो खिड़कियां बनायी गयी हैं. इससे साबित हो रहा है कि पूरी योजना के तहत तृणमूल एवं प्रशासन की शह पर मवेशियों की तस्करी हो रही है.

जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन बेलथोरिया ने भाजपा के आरोप को बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने दावा किया है तृणमूल कांग्रेस इस तरह की किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करती. न ही तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता एवं कार्यकर्ता इस तरह के कार्य में लिप्त है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाले दूध के टैंकर में क्यों गायों को ले जाया जा रहा था, इस पूरी प्रक्रिया की जांच हो रही है.

जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिनाकी दत्ता ने बताया यूपी नंबर (UP80BT 3021) का एक दूध का टैंकर रास्ते के किनारे उलट गया, जिसमें 22 गायें थीं. इनमें से 5 गायों की मौत हो गयी, जबकि अन्य पांच घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. बाकी गायों को स्थानीय तबेले में सुरक्षित रखा गया है. कंटेनर के चालक, खलासी एवं एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया है बिहार के औरंगाबाद के एक पशु बाजार से इन गायों को खरीदकर कोलकाता के एक फार्म हाउस में ले जा रहे थे. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version