स्वर संगम घोष शिविर में लगेगे वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी
डॉ. अनुपम ने बताया कि स्वर संगम घोष शिविर के लिए प्रांत प्रचारक श्रीराम कानपुर पहुंच चुके हैं. अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक भी प्रवास पर हैं. प्रांत शारीरिक प्रमुख ओंकार ने बताया कि संघ में घोष शारीरिक विभाग का महत्वपूर्ण अंग है. कानपुर प्रांत के 21 जिलों के पुराने ज्येष्ठ वादक भी शिविर में आएंगे. प्रांत के घोष प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में समाज में विलुप्त हो रहे 70 प्रकार के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. शिविर की व्यवस्था में 500 कार्यकर्ता लगाए जाएंगे.
हर 10 साल में होता है घोष शिविर
घोष शिविर का आयोजन प्रत्येक प्रांत में 10 साल बाद होता है. संघ की शाखा में शारीरिक कार्यक्रमों का विशेष महत्व होता है. शारीरिक विभाग से ही घोष शिविर की अवधारणा बाहर निकली है. इस आयोजन को संघ देश स्तर पर क्रमवार किया जाता है. जिसमें संगठन के बड़े पदाधिकारी शामिल होते है. साल के अंत में होने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 के नजरिये से यह शिविर कुछ अलग ही मायने रखता है.
प्रांत भर के स्वंय सेवक होंगे शामिल
घोष शिविर का आयोजन और सरसंघ चालक की उपस्थिति को इन्हीं अर्थो से देखा जा रहा है.इस शिविर में भाजपा संघठन और सरकार के शीर्ष जिम्मेदारों के शामिल होने की भी चर्चा है. इस शिविर में संघ के प्रांत भर से स्वयंसेवक शामिल होंगे. ये स्वयं सेवक यहां पर तय होने वाले नियम होंगे उनको पूरे प्रदेश तक ले जाने का कार्य करेंगे.