म्यूकर माइकोसिस लक्षण
-
कंजेक्टिवाइटिस की तरह आंखों का लाल हो जाना
-
बार-बार नाक बंद होना, और नाक से बार-बार पानी आना
-
आंखों से पानी भी गिरता रहेगा
-
सिर में लगातार असहनीय दर्द और आंखें लाल
-
चेहरे के एक तरफ का हिस्सा सूज जाना
-
दांतों और जबड़े में हमेशा दर्द रहना
-
खून की उल्टियां होना
यूपी में कोरोना का जारी है कहरः गौरतलब है कि यूपी में कोरोना का कहर जारी है. शहरों के साथ साथ कोरोना संक्रमण तेजी से गांवों में भी फैल रहा है. आलम यह है कि कोरोना से जूझते मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की भी कमी हो जा रही है. ऐसे में काली फंगस के मामले की यूपी में सामने आना एक और खतरे की घंटी है. बता दें, लखनऊ के केजीएमयू में इस फंगस के तीन मरीज और लोहिया संस्थान में चार मरीजों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र और गुजरात में कई की जा चुकी है जानः ब्लैक फंगस या म्युकर माइकोसिस के कारण मरीजों की हड्डियां गलने लगती है. इस बीमारी से महाराष्ट्र में कई मौतें हो चुकी हैं. केजीएमयू के चिकित्सक ने बताया कि, यह संक्रमक से भी फैलता है. और यह काफी घातक होता है. यह शरीर की कोशिकाओंको मारता है. और कई अंगों को क्षतिग्रस्त कर देता है. यहां तक की इससे मरीजों की जान तक चली जाती है. इससे आंखों की रोशनी भी चली जाती है.
डायबिटीज मरीजों को ज्यादा खतराः दिल्ली में कई लोगों को पोस्ट कोरोना इफेक्ट क् तौर पर यह बीमारी के लक्षण दिखे हैं. लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि डायबिटीज के मरीजों को इससे ज्यादा खतरा होता है. डायबिटीज के मरीजों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. ऐसे में इस बीमारी के फैलने का खतरा अधिक होता है. फिलहाल नाक से लेकर दिमाग तक इसका अधिक असर दिखा है.
Also Read: तिरुपति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से गई 11 मरीजों की जान, कई अब भी गंभीर, सीएम रेड्डी ने दिए जांच के आदेश
Posted by: Pritish Sahay