मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव, मेदांता अस्पताल में भरती
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav ) कोरोना पॉजिटिव (corona positve) पाये गये हैं. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडिल से दी गयी. ट्वीट में यह बताया गया है कि मुलायम सिंह डॉक्टरों की देखरेख में हैं, हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 10:17 PM
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडिल से दी गयी. ट्वीट में यह बताया गया है कि मुलायम सिंह डॉक्टरों की देखरेख में हैं, हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
मुलायम सिंह यादव का कोरोना रिपोर्ट आज देर शाम आया, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया है. ऐसी सूचना है कि उनकी पत्नी साधना भी कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. मुलायम सिंह 80 साल के हैं और कुछ समय से बीमार भी हैं.
वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वे देश के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं. उनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1960 से हुई थी. मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.