मुलायम सिंह को दो यूनिवर्सिटी से मिली थी डॉक्टरेट की मानद उपाधि, पॉलिटिक्स में एंट्री से पहले थे शिक्षक

मुलायम सिंह यादव राजनीति में आने से पूर्व एक शिक्षक थे, उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में एमए (MA) और बीटी (BT) किया था. देश की दो यूनिवर्सिटियों ने मुलायम सिंह यादव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की थी. मुलायम सिंह यादव को डॉक्टर मुलायम सिंह यादव कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

By Sohit Kumar | October 10, 2022 4:46 PM
feature

Aligarh News: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) राजनीति में आने से पूर्व एक शिक्षक थे, उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में एमए (MA) और बीटी (BT) किया था. देश की दो यूनिवर्सिटियों ने मुलायम सिंह यादव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की थी. मुलायम सिंह यादव को डॉक्टर मुलायम सिंह यादव कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

आगरा यूनिवर्सिटी से मुलायम सिंह यादव ने की थी MA

राजनीति में आने से पहले मुलायम सिंह यादव ने आगरा विश्वविद्यालय, जोकि अब डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है, से राजनीति विज्ञान में एमए किया था. उसके बाद टीचर बनने के लिए उन्होंने बी टी किया था. जिसके उपरान्त मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए और फिर सक्रिय राजनीति में रहते हुए उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था.

Also Read: Mulayam Singh: शिकोहाबाद के इस गांव में पले बढ़े मुलायम सिंह, दोस्तों संग खेलते और खाते थे मक्के की रोटी
दो यूनिवर्सिटी ने मुलायम सिंह को बनाया डॉ मुलायम सिंह यादव

दरअसल, 23 नवंबर 2013 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में विधि डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई थी. इस दौरान न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी को भी राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में एल. एल. डी. की मानद उपाधि से नवाजा गया था.

Also Read: Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से नाजुक थी हालत, मेदांता में ली अंतिम सांस

इसके अलावा 30 सितंबर 2014 में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को डॉक्‍टर शकुंतला देवी मिश्रा पुनरुद्धार यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉक्‍टरेट की उपाधी से नवाजा गया, यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में उस समय के यूपी सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version