Run For Unity In UP: लौहपुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल (सरदार पटेल) की जयंती 31 अक्टूबर को प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों व सरकारी प्राथमिक स्कूलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने समस्त जिलाधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किया है. वहीं शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने भी इसी संदर्भ में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है. भारत सरकार ने सरदार पटेल की जयंती पर देश के सभी 750 जिलों में एकता दिवस मनाने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी के इस निर्णय के अनुरूप योगी सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत व स्कूल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने का फैंसला किया है.
संबंधित खबर
और खबरें