NCVT Result 2022: एनसीवीटी टॉपर प्रशिक्षुओं विजय, सौम्या और वकास का दिल्ली में होगा सम्मान

एनसीवीटी परीक्षा में टॉप करने वाले यूपी के तीन प्रशिक्षुओं को दिल्ली में डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग (DGT) सम्मानित करेंगे. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने तीनों प्रशिक्षुओं का नाम दिल्ली भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 7:16 PM
an image

Lucknow: एनसीवीटी परीक्षा-2022 (NCVT Exam 2022) में टॉप करने वाले तीन प्रशिक्षुओं विजय कुमार सेन, सौम्या कटियार और मोहम्मद वकास को दिल्ली में होने वाले दीक्षांत समारोह में सम्मानित सम्मानित किया जाएगा. 17 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में में इन तीनों का नाम भेजा गया है. डीजीटी (DGT) दिल्ली इनको सम्मानित करेंगे.

17 सितंबर को दिल्ली में होगा दीक्षांत समारोह

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने एनसीवीटी परीक्षा-2022 में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी और एनसीवीटी परीक्षा में टॉप करने वाले 03 प्रशिक्षुओं का नाम दिल्ली भेजा गया है. उन्होंने बताया कि एनसीवीटी परीक्षा की मॉनिटरिंग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की गयी है. परीक्षायें साफ-सुथरे माहौल और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायी गयी. यह परीक्षा पूर्णत: सीबीटी पर आयोजित की गयी थी.

विजय, सौम्या को प्लंबर, वकास ने स्विंग ट्रेड में दी थी परीक्षा 

मंत्री कपिल देव अग्रवाील ने बताया कि आईटीआई में सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक के प्रयोग से न केवल गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि परीक्षायें पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो रही हैं. विशेष सचिव तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि डीजीटी के दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विजय कुमार सेन व सौम्या कटियार ने प्लंबर, मोहम्मद वकास ने स्विंग टेक्नालॉजी ट्रेड से परीक्षा दी थी.

हर साल बढ़ रहा एनसीवीटी परीक्षा का रिजल्ट

विनय कुमार सेन को 600 में से 583, मोहम्मद वकास को 600 में से 568 और सौम्या कटियार को 600 में से 588 अंक मिले हैं. इन तीनों की रैंक प्रथम आयी है. एनसीवीटी परीक्षा का परिणाम विगत वर्षों में बढ़ रहा है. वर्ष 2019 में 62 प्रतिशत, वर्ष 2020 में 63 प्रतिशत, वर्ष 2021 में 65 प्रतिशत और वर्ष 2022 में 87 प्रतिशत आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version