Prayagraj News: होली मिलन समारोह में गए थे परिजन, पड़ोसी ने युवती को अकेला पाकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

प्रयागराज के मेजा-मांडा से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. यहां होली के दिन युवती को अकेला पाकर पड़ोसी ने जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2022 1:19 PM
an image

Prayagraj News: सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कारवाई और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेशक तमाम तरह के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में फेल नजर आ रही है. ताजा मामला मेजा-मांडा का है. जहां होली के दिन युवती को अकेला पाकर पड़ोसी ने जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

परिजन होली कार्यक्रम में होने गए थे शामिल

जानकारी के मुताबिक, मांडा थाना अंतर्गत गांव में होली के दिन परिजन जब मिलन समारोह में शामिल होने गए थे, उस वक्त युवती को घर में अकेला देख पड़ोसी युवक मौका पाकर घर में घुस गया. जहां युवक ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज कराया मामला

युवती के शोर मचाने पर पड़ोसी जब दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, पीड़िता के परिजनों को जब पता चला तो उनके होश उड़ गए. घर पहुंचने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया.

Also Read: Prayagraj: 24 घंटे में 5 हत्याओं से दहला प्रयागराज, पुरानी रंजिश में भाजपा उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता से दुष्कर्म मामले में जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है. मांडा थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version