दरअसल, हरियाणा में गिरफ्तारी के बाद पुलिस मनोज को हापुड़ में दाखिल कराने के लिए लेकर आई थी और पिस्टल बरामद करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के सबली अंडरपास के पास लेकर गई थी. इस बीच मनोज भाटी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एसओजी स्पेक्टर सोमवीर सिंह घायल हो गए. पुलिस ने आनन-फानन में जवाबी कार्रवाई शुरू की, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से मनोज भाटी गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल में उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि, हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना हापुड़ नगर, बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने थाना हापुड़ नगर पर मुकदमा पंजीकृत धारा- 147, 148, 149, 307, 302, 120 बी 34 भादवी से संबंधित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात इनामी बदमाश मनोज भाटी व अंकित को आज 29 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने आगे बताया कि, पिस्टल की बरामदगी के दौरान बदमाश मनोज भाटी द्वारा पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग में बदमाश मनोज भाटी गोली लगने से घायल हो गया.
इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश और निरीक्षक सोमवीर सिंह को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा बदमाश मनोज भाटी को मृत घोषित कर दिया गया. मामले में गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.