Bareilly News: बरेली में शराब में केमिकल मिलाकर पीने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर, जानें हादसे की वजह

बरेली में चाऊमीन का ठेला लगाने वाले रामेंद्र (35 वर्ष) ने अपने दो साथियों के साथ शराब पीने के लिए पड़ोसी डेयरी संचालक से पानी की बोतल मांगी थी. मगर, उन्होंने गलती से पानी की जगह केमिकल की बोतल दे दी. शराब में पानी के स्थान पर केमिकल मिलाने से तीनों की हालत बिगड़ गई.

By Sohit Kumar | October 20, 2022 7:09 AM
feature

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में बुधवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां चाऊमीन का ठेला लगाने वाले रामेंद्र (35 वर्ष) ने अपने दो साथियों के साथ शराब पीने के लिए पड़ोसी डेयरी संचालक से पानी की बोतल मांगी थी. मगर, उन्होंने गलती से पानी की जगह केमिकल की बोतल दे दी. शराब में पानी के स्थान पर केमिकल मिलाने से तीनों की हालत बिगड़ गई.

एक व्यक्ति की मौत, दो की हालत नाजुक

इनको समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. मगर, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. निजी मेडिकल कॉलेज में नगर पंचायत मालीपुरा निवासी रामेंद्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, मीरगंज थाना पुलिस ने आरोपी डेयरी संचालक धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. नगर पंचायत मीरगंज में रामेंद्र काफी समय से चाउमीन का ठेला लगाता है. बुधवार को रामपुर जनपद के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के धनोरा गांव निवासी वेद राम अपनी बहन किरण के घर आया था. वेद राम और भूप किशोर देर रात रामेंद्र के चाउमीन के ठेले पर पहुंचे. यहां तीनों ने शराब पीने की योजना बनाई.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपी आरए) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रामेंद्र के ठेले के पड़ोस में धर्मेंद्र यादव की दूध की डेयरी है. रामेंद्र ने शराब पीने के लिए डेयरी संचालक से पानी की बोतल मांगी. उन्होंने गलती से पानी की बोतल की जगह केमिकल की बोतल दे दी. यह केमिकल शराब में पानी की जगह मिलाकर तीनों ने एक एक पैग पिया. इसके पीते ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी. तीनों को उल्टियां हुई. इसके साथ ही बचाने को चीखने लगे.

राहगीरों की मदद से सीएचसी ले जाया गया. मगर, डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर धनेटा टोल प्लाजा के पास स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने रामेंद्र को मृत घोषित कर दिया. बाकी दोनों की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने बताया कि दूध फाड़ने का केमिकल फ्रिज में रखा था. मगर, यह केमिकल गलती से पानी के स्थान पर दे दिया. इसको कोई पहचान नहीं पाया. इस कारण शराब में पानी की जगह मिलाने से यह घटना हो गई.

पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version