Uttarayani Kauthig Mela Lucknow 2023: लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर के पास गोमती किनारे उत्तरायणी कौथिग मेले का भव्य आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 10 दिन तक चलेगा. इन 10 दिनों में पर्वतीय संस्कृति, कला और वहां के अध्यात्म व धर्म पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा. लखनऊ में निवास करने वाले पर्वतीय समाज को एकजुट करने का ये एक महत्वपूर्ण मंच है. उत्तरायणी कौथिग मेले का साल में एक बार 10 दिन के लिए आयोजन होता है, जिसकी परम्परा सालों से चली आ रही है.
कौथिग मेले में देश भर से आए अमाम उत्पादों के साथ साथ पहाड़ी उपज के भी स्टॉल सजे हुए है. गोमती के किनारे चल रहे कौथिग मेले में बिक रहे पहाड़ी दाल चावल राजमा लोगों को खूब भा रहा है. है. उत्तरायणी कौथिग मेले का साल में एक बार 10 दिन के लिए आयोजन होता है, जिसकी परम्परा सालों से चली आ रही है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव