पार्सल बुकिंग रहेगी बंद
कानपुर सेंट्रल के एसीएम का कहना है कि रेल मंत्रालय ने सभी स्टेशनों को दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग न करने का अलर्ट जारी किया है. सेंट्रल से ज्यादा सामान नहीं जाता. यहां से दिल्ली की ओर कपड़ा जाता है. जिसको भी बंद कर दिया गया है. पार्सल ढुलाई बंद करने की जानकारी व्यापारियों को दे दी गई है. 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली की ओर पार्सल बुकिंग भी पूरी तरह बंद रहेगी.
नहीं आएगा पार्सल
आज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दूर-दराज की ट्रेनों से यहां आने वाले पार्सल की ढुलाई पूरी तरह बंद कर दी गई है. रेल अधिकारियों ने बताया कि अन्य स्टेशनों पर भी पार्सल को डंप कर दिया गया है. जिसमें ना तो सामान आएगा और ना ही दिल्ली की ओर जाएगा. मंत्रालय से अलर्ट जारी होने के बाद सेंट्रल स्टेशन पार्सलघर में पैकेट डंप कर दिए गए हैं.
Also Read: कानपुर में कंझावला जैसा कांड होते-होते बचा, एक किलोमीटर तक स्कूटी को एसयूवी ने घसीटा, आरोपी गिरफ्तार
एक फेरा लगाएगी अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन
मऊ- अजमेर- उर्स विशेष ट्रेन मऊ से 27 जनवरी को चलेगी. वही अजमेर से वापसी 30 जनवरी को होगी. मऊ से ट्रेन 27 जनवरी 20:30 पर चलेगी. जो दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर कानपुर सेंट्रल आकर अजमेर रात 23:00 बजे पहुंचेगी. 30 जनवरी को अजमेर से रात 9 बजे चलेगी जो रात 23:15 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी