Aligarh News: अलीगढ़ में पहली बार पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें महिला, पुरुष ही नहीं दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने पंजे का दम से सभी को हैरान कर दिया. यहां कुल 68 प्रतिभागियों ने पंजा कुश्ती में प्रतिभाग कर अपने पंजे की शक्ति का प्रदर्शन किया.
अलीगढ़ में पहली बार हुई पंजा कुश्ती
अलीगढ़ में जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के क्रांतिवीरों के सम्मान में जनपदीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया. अलीगढ़ में पहली बार पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया है, जिसमें 20 महिलाएं, 40 पुरुष और 08 दिव्यांग समेत 68 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने पंजे की शक्ति का ऐसा प्रदर्शन किया कि लोग देखते रह गए.
जानिए क्या रहा रहा पंजा कुस्ती का परिणाम
सीनियर महिला कैटेगरी अंतर्गत
-
50 किलो वर्ग भार में – गिरिराज, भारती यादव , महक यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे.
-
60 किलो वर्ग भार में- सजल चक्रवर्ती ,कशिश चक्रवर्ती, वंदना शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय रहे.
-
80 किलो वर्ग भार में आकृति कौशिक, खुशी शर्मा, सोनाक्षी शर्मा, क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे.
-जूनियर बालक वर्ग के अंतर्गत
-
60 किलो वर्ग भार में विपिन, अखिल राज लोधी, प्रिंस प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे.
सीनियर पुरुष कैटेगरी के अंतर्गत
-
70 किलो वर्ग भार में हिमांशु, दीपक कुमार, प्रशांत क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे.
-
90 किलो वर्ग भार में अलक चंदेल ,अभय, कुलदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे.
-जूनियर दिव्यांग कैटेगरी में
-
संजीव यादव , कुमार जी यादव , अनिल कुमार अमरावत, योगेश कुमार अपने अपने ग्रुप में विजेता रहे.
पंजा कुश्ती में ये रहे उपस्थित
पंजा कुश्ती का उद्घाटन जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने क्रांतिवीरों के सम्मान में राष्ट्रीय गीत का गान और दीप प्रज्वलन कर किया. पुरस्कार वितरण में सागवान सिटी से नरेंद्र सागवान, पंजा कुश्ती एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अक्षत सिंह, एमआईटी के प्रबंधक निदेशक पंकज महलवार, आईआईएमटी के प्राचार्य एम आईटी के शम्भू रावत ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता में ललित सोलंकी, बबलू, संतोष ,एवं बॉक्सिंग प्रशिक्षक एवं सचिव सोम प्रकाश शर्मा निर्णायक बने. तकनीकी टेबल पर दीपक शर्मा, मोहम्मद रिजवान , कोच राकेश चौधरी ने कमान सभाली. संचालन मजहर उल कमर ने किया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव