Agra News: आगरा के सिटी स्टेशन के पास गुरुवार सुबह करीब 6 मकान जमीदोज हो गए. मकान के मलबे में दब कर 4 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं आस पास कई मकानों में दरार भी आ गई है. ऐसे में शाम को सभी लोगों ने अपने मकान खाली कर दिए.
क्षेत्र के करीब 20 ऐसे घर है जहां के लोगों ने मकान खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट होना शुरू किया था. जिनके लोगों के मकान टूटे हैं उन लोगों को ऐसी ठंड में अपने घर से बेघर होना पड़ा और धर्मशाला में जमीन पर लेट कर रात बितानी पड़ी. अब इन लोगों के सामने अपना जीवन यापन करने और अपने सर पर छत बनाने का बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव