सहेली के घर गई थी किशोरी
बर्रा में रहने वाले प्राइवेट कर्मचारी की बेटी (16) कक्षा 11वीं की छात्रा है. वह शनिवार की शाम को सहेली के घर किताब लेने के लिए निकली थी. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसके सहेली के घर जाकर पता किया. जहां पता चला कि वह किताब लेकर चली गई. काफी तलाश के बाद परिजनों ने बर्रा थाने में किशोरी की अपहरण और गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई.
पीड़िता की मां के मुताबिक मंगलवार की शाम को बेटी बेसुध हालत में घर पहुंची. उसने बताया कि सहेली के घर से लौटते हुए उसे पड़ोस में रहने वाला युवक मिला. वह कार से उठाकर सुनसान जगह ले गया. जहां निर्माणाधीन मकान में तीन दोस्त और आ गए, जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह से युवकों के चंगुल से छूटकर भागी और घर पहुंची. थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी. किशोरी के 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे,उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Also Read: Kanpur News: आज से यात्रियों को महंगा पड़ेगा ई-बस का सफर, जानें कानपुर में कितना बढ़ा किराया
शादी का झांसा देकर युवती से सिपाही ने किया दुष्कर्म
बता दें कल्याणपुर में शादी का झांसा देकर सिपाही ने युवती से दो साल तक दुष्कर्म किया. इसके बाद सिपाही ने युवती से चोरी छिपकर दूसरी शादी कर ली. जब मामले की जानकारी युवती को हुई तब उसने कल्याणपुर थाने में शिकायत की. मगर वहां पर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई. युवती का कहना है कि 2019 में औरैया का रहने वाला युवक उसके घर पर किराये में रहता था. शादी का झांसा दे युवक ने युवती से दुष्कर्म किया. पुलिस में नौकरी लगने के बाद दिसंबर 2022 में दूसरी लड़की से शादी कर ली.
रिपोर्टः आयुष तिवारी