Gorakhpur News: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज पैडलेगंज चौराहे से नौका बिहार तक स्कूली बच्चे ,प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया और नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं और आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए आगे आए.
सुबह 11:00 बजे पैडलेगंज चौराहे से नौकाबिहार तक मानव श्रृंखला बनाई गई. यह ग्रामीण क्षेत्र में तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर स्कूली छात्र-छत्राओं द्वारा भी अलग-अलग जगहों पर मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान गोरखपुर शहर का यातायात रूट डायवर्जन रहा.प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया और नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं और आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव