अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100 साल होने पर PM मोदी करेंगे संबोधित, 56 साल बाद AMU में किसी प्रधानमंत्री का भाषण

Uttar Pradesh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) 100 साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 9:08 AM
an image

Uttar Pradesh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) 100 साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संबोधित करेंगे. शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री का यह संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा. इस दौरान पीएम विशेष डाक टिकट जारी करेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए आज दिन शताब्दी समारोह के लिए ही खास नहीं है बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि 56 सालों बाद यहां प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. मालूमम हो कि 1964 में लाल बहादुर शास्त्री यूनिवर्सिटी को संबोधित किया था उसके बाद हुए सभी प्रधानमंत्रियों ने इससे दूरी ही बनाये रखी.

Also Read: New Coronavirus Strain: ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना का नया रूप, भारत समेत 43 देशों ने तोड़ा संपर्क, अबतक इन जगहों पर नए स्ट्रेन की हुई पुष्टि

बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का विवादों से भी नाता रहा है. कुछ साल पहले मोहम्मद अलि जिन्ना की तसवीर को लेकर भी यूनिवर्सिटी विवादों में आ गयी थी. वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण एक तरफ जहां इसकी तारीफ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ संबोधन को लेकर विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version