PM Kisan: पीएम मोदी ने आज करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर किए ₹2000, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए आज खुशी का बड़ा दिन है. किसानों के खाते में सोमवार यानी आज मोदी सरकार ने 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.

By Sohit Kumar | October 17, 2022 3:02 PM
feature

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए आज खुशी का बड़ा दिन है. किसानों के खाते में सोमवार यानी आज मोदी सरकार ने 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. पीएम मोदी सोमवार को राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन के उद्घाटन के साथ ही अगली किस्त जारी कर दी है. इसके साथ ही पीएम ने देशभर में 600 पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन किया है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर लिखा, आज 8 करोड़ से अधिक किसानों के खतों में ₹16,000 करोड़ से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त सीधा उनके बैंक खतों में हस्तांतरित की गई. इस अवसर पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की अगली किस्त जारी की गई है.

किस्त जारी करने के साथ ही सरकार ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कॉल सेंटर कम हेल्प डेस्क सुविधा की शुरुआत करने का निर्णय किया है. कृषि विभाग इन हेल्प डेस्क के लिए योग्य एवं ट्रेंड कर्मी उपलब्ध कराएगा, जो दो शिफ्ट में काम करेंगे. विकास खंड स्तर पर किसानों को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत कराना होगा जबकि जनपद और प्रदेश स्तर पर वो एक कॉल से कृषि विभाग के कर्मियों से कनेक्ट हो सकेंगे

कॉल सेंटर/हेल्प डेस्क के द्वारा कृषि विभाग के कर्मी किसानों के नाम, पिता का नाम, मोबाइल/आधार/ पीएम किसान आईडी नंबर एवं पता के साथ किसानों द्वारा बताई गई समस्या को रिकॉर्ड करेंगे. इसके बाद उनको पीएम किसान सम्मान निधि के मानक के अनुरूप भूलेख अंकन ई केवाईसी एवं पंजीकरण के बारे में अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा सम्मान निधि से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी सुना जाएगा और निर्धारित समय में उसका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा. विकास खंड स्तर पर समस्या नहीं सुलझने पर जनपद स्तर और फिर प्रदेश स्तर तक किसान अपनी बात रख सकेंगे.

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आज यानी 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी. प्रदेश के 2.60 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इन किसानों के खाते में अब तक देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार की ओर से 48,324 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं. यही नहीं, किसानों के हितों को लेकर प्रदेश सरकार किस कदर संवेदनशील है इसका अंदाजा प्रदेश में किसानों को लेकर चलाई जा रही दर्जनों योजनाओं से लगाया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version