छात्रा से छेड़छाड़, मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शोहदे साहिल, मोहम्मद अली और साहिल के रुप में हुई है. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था. फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला राजेंद्र नगर, शनिवार सुबह 9 बजकर 36 बजे की है. जहां एक प्रतिष्ठित महिला कालेज के पास छात्रा के साथ कुछ मनचले ने छेड़छाड़ और मारपीट किया. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को आज हिरासत में ले लिया है.
राजेंद्र नगर का रहने वाला है मुख्य आरोपी
एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार ने बताया कि तीन मनचलों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपितों में राजेंद्र नगर का रहने वाला मो. अली के साथ उसका साथी साहिल और मो. साहिल है.
Also Read: UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर टेक ऑफ कर रहे विमान से टकराया पक्षी, सभी यात्री सुरक्षित
तहरीर मिलते ही आगे की जाएगी कार्रवाई
आरोपी मोहम्मद अली ने पूछताछ में बताया वह रास्ते से जा रहा था. इस दौरान छात्रा ने उसका कालर पकड़ लिया. और छुड़ाने के दौरान मारपीट करने लगी. अली ने बताया उसने छात्रा को नहीं पीटा है. एसीपी ने बताया पीड़ित छात्रा बाजारखाला क्षेत्र की रहने वाली है. छात्रा से तहरीर मांगी गई है. लेकिन अभी तक उसने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है. फिलहाल तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.