Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर शुरू हुआ विवाद थमनें का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में 10 से ज्यादा एफआईआर स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज की जा चुकी है. ये बवाल उस वक्त और बढ़ गया जब एबीवीपी छात्रों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मंदिर में प्रवेश करने का जमकर विरोध किया. जिसके बाद अखिलेश यादव की तरफ से भी प्रक्रिया सामने आई कि क्या मैं शूद्र हूं.
इस सबके बीच आज राजधानी में सपा कार्यालय पर गर्व से कहो- हम शूद्र हैं लिखा फोटो पोस्टर लग गया है. मेन गेट के पास लगे इस पोस्टर में उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का नाम शूद्र शब्द के साथ लिखा हुआ है. उत्तम प्रकाश सिंह पटेल कुर्मी महासभा के अध्यक्ष बताये जा रहे हैं. आते-जाते लोगों की नजर इस पोस्टर पर टिक रही है और कई तरह की चर्चाएं भी लोगों के बीच चल रही हैं.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव