केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के अमेठी दौरे के बीच पोस्टर वॉर, आरोप लगाया- गोवा में बेटी चला रही अवैध बार

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में गैरकानूनी बार चलाती हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की थी. इन आरोपों के बीच स्मृति ईरानी एकदिवसीय दौरे पर रविवार को अमेठी के जगदीशपुर पहुंचीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2022 12:48 PM
an image

Smriti Irani Amethi Visit: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच रविवार को अमेठी बस स्टेशन के पास कुछ लोगों ने उनकी बेटी के गोवा में कथित गैरकानूनी बार को लेकर पोस्टर लगा दिए. इस संबंध में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने पोस्टर हटवा दिये.

सजग हो गया जिला प्रशासन

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में गैरकानूनी बार चलाती हैं. इस आरोप के साथ ही पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की थी. इन आरोपों के बीच स्मृति ईरानी एकदिवसीय दौरे पर रविवार को अमेठी के जगदीशपुर पहुंचीं. इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अमेठी बस स्टैंड और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों वाले पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इतनी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने बिना किसी देरी के पोस्टर हटवाने शुरू कर दिये.

‘फर्जी लाइसेंस का कर रहीं इस्तेमाल’ 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में एक दस्तावेज जारी कर दावा किया था कि आबकारी विभाग की ओर से ईरानी की बेटी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया था. यही नहीं जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका तबादला भी किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुये दावा किया था कि गोवा में उनकी बेटी रेस्तरां के नाम पर अवैध तरीके से बार चला रही हैं. उन्होंने फर्जी लाइसेंस के दम पर ऐसा करने का आरोप लगाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version