Lucknow News: प्रियंका गांधी ने शाहजहांपुर से आई रेप पीड़िता को देख रोका काफिला, कौल हाउस में बुला जाना ‘सच’

कांग्रेस कार्यालय से निकलते वक्त प्रियंका गांधी ने देखा कि शाहजहांपुर की एक पीड़िता उनसे मिलने के लिए आई थी. इसके बाद उन्होंने बिना किसी देरी के अपना काफिला वहीं रोक दिया. उन्होंने पीड़िता को कौल हाउस बुलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 4:51 PM
feature

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की थीम पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अचानक ही अपना काफिला रो दिया. शाहजहांपुर से आई एक पीड़िता को देख उन्होंने काफिले को रुकने के लिए कहा.

दरअसल, कांग्रेस कार्यालय से निकलते वक्त प्रियंका गांधी ने देखा कि शाहजहांपुर की एक पीड़िता उनसे मिलने के लिए आई थी. इसके बाद उन्होंने बिना किसी देरी के अपना काफिला वहीं रोक दिया. उन्होंने पीड़िता को कौल हाउस बुलाया. इसके कुछ देर बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुछ ही देर में पीड़िता को लेकर कौल हाउस पहुंचे. वहां उन्होंने पीड़िता से मुलाक़ात की. बता दें कि उसी पीड़िता ने शाहजहांपुर के पांच पुलिसकर्मियों पर रेप का आरोप लगाया है.

Also Read: UP Election 2022: मुरादाबाद में प्रियंका गांधी बोलीं-चौपट राजा ने पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version