अंतिम प्रकाशन आज
एसीएम राजेश कुमार का कहना है कि लोगों की आपत्तियों का निस्तारण किया गया है. जिसके बाद आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है. इसके साथ ही नगर निगम चुनाव में बूथों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले 1736 बूथ थे अब बढ़ाकर 1755 बूथ कर दिए गए है जिन पर वोटिंग होंगी.
निकाय चुनाव में मतदाता बनने से रह गए 46959 लोगों ने फिर से आवेदन किया था , वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सुधारने के लिए 5155 लोगों ने आवेदन फार्म भरा था. इसके साथ ही नाम कटवाने के लिए 11261 लोगों ने आवेदन किया था.जिसकी फाइनल सूची तैयार हो गई हैं लेकिन अभी तक आरक्षण तय न होने से हर किसी की निगाह लगी हुई है.
नामांकन स्थल हुए फाइनल
निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने नामांकन स्थल फाइनल कर दिए हैं. महापौर, पार्षद पद, बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्य पद को नामांकन प्रक्रिया नगर निगम कार्यालय में होगी. वही नगर पालिका घाटमपुर के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया तहसील घाटमपुर कार्यालय में होगी. इसके साथ ही नगर पंचायत शिवराजपुर व बिल्हौर का नामांकन नई तहसील में होगा.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर