बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से थे बदमाश
सर्राफा व्यापारी की पत्नी ने रिश्तेदारों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. गोरखपुर के करमहां बुजुर्ग के रहने वाली राजेश गुप्ता की जंगल डुमरी नंबर 1 में चंबल घाटी चौराहे पर सूर्यांश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार की शाम को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से दो बदमाश अपने मुंह को ढंगे ढके हुए इनके दुकान के सामने आकर गाड़ी खड़ी कर दिए. जिसमें से एक बदमाश हेलमेट पहने हुए था. जब दुकान से ग्राहक चले गए तब वह बदमाश दुकान के अंदर घुस कर बातचीत करने लगे. इस दौरान एक बदमाश ने सर्राफा व्यापारी की मुंह पर दाहिने तरफ पिस्टल सटाकर गोली मार दी.
घायल सर्राफा व्यापारी की हालत गंभीर
गोली की आवाज सुनते ही वहां खड़े गांव के व्यक्ति ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने उसके ऊपर भी फायरिंग शुरू कर दी और बाइक से फरार हो गए .गोली लगने के बाद सर्राफा व्यापारी घायल हो गया जिसे आनन फानन में लोगों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जांच में लगी पुलिस
घटना की जानकारी होने पर एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी रेंज जे रविंद्र गौण, एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और छानबीन करने के बाद मेडिकल कॉलेज गए. और घायल सर्राफा के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस को मौके पर से 32 बोर कारतूस का एक खोख मिला है. सर्राफा को बदमाशों ने रंजीस में गोली मारी है या घटना की वजह कुछ और है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. सर्राफा व्यापारी के स्वजन लूट की कोशिश और अन्य वजहों से इंकार कर रहे हैं .सर्राफा व्यापारी की पत्नी भूमि विवाद में रिश्तेदारों और परिचितों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा रही है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप ,गोरखपुर