CM योगी के बुल्डोजर का कानपुर के शहर काजी मौलाना कुद्दूस करेंगे विरोध, कानपुर दंगे की जांच पर पूछे सवाल
कानपुर से शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी का एक बयान सामने आया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए हमारे घरों पर बुलडोजर चलाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हम सड़क पर कफन बांधकर निकलेंगे. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 3:54 PM
Kanpur Violence News: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए दंगे को लेकर अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. कानपुर से शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी का एक बयान सामने आया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए हमारे घरों पर बुलडोजर चलाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हम सड़क पर कफन बांधकर निकलेंगे. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की है.
मौलाना अब्दुल कुद्दूस ने एक बयान में कहा है कि पुलिस के एक्शन से एक समुदाय में असंतोष है. शहर काजी का दावा है कि बमबाजी का जो नया वीडियो सामने आया है। उसमें हिन्दू पक्ष के लोग बमबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा. शहर काजी के मुताबिक, 3 जून को हिंसा होने से पहले शांति के साथ बंदी चल रही थी. मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे. चंद्रेश्वर हाते के रहने वाले लोगों ने नमाजियों पर पत्थरबाजी की थी. इसके बाद मुस्लिम पक्ष भी भड़क गया और दोनों समुदाय के बीच हिंसा शुरू हो गई थी. वायरल वीडियो में वे साफ कहते सुने जा रहे हैं कि अब इस मामले में सिर्फ मुस्लिमों की गिरफ्तारी की जा रही है. वीडियो में हिंदू पक्ष से दूसरी तरफ बमबाजी करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. उनका दावा है कि मुस्लिमों ने आत्मरक्षा में पथराव और बमबाजी की थी.