वेटिंग और आरएसी वालों को सीट दिलाएगा रेलवे विभाग, शुरू की डिवाइस, जानें हर खास बात…

रेलवे ने वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. इसके लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस उपलब्ध कराई है. इससे वह चलती ट्रेन में वेटिंग टिकट को कंफर्म कर सकेंगे. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम ट्रेन में उपलब्ध थी लेकिन...

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2022 7:56 PM
an image

Agra News: रेलवे विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया पहल में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. रेलवे ने वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. इसके लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस उपलब्ध कराई है. इससे वह चलती ट्रेन में वेटिंग टिकट को कंफर्म कर सकेंगे. इससे पहले यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम ट्रेन में उपलब्ध थी लेकिन अब इस सुविधा को अन्य ट्रेनों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

वेटिंग और आरएसी टिकट वाले यात्रियों को जगह के लिए ट्रेन में परेशान होना पड़ता था. टीटी को यह जानकारी नहीं मिल पाती थी कि ट्रेन में कौन सी सीट खाली है. जिसकी वजह से वेटिंग टिकट वाले यात्री को इधर उधर बैठकर यात्रा करनी पड़ती थी. लेकिन अब रेलवे में टिकट चेकिंग कर्मचारी को हैंड हेल्ड डिवाइस दिया है. जिसकी मदद से टीटीई ट्रेन में खाली सीट के बारे में जान सकेगा और आरएसी वा वेटिंग टिकट वाले यात्री को जगह दिला सकेगा.

रेलवे द्वारा दी जा रही इस डिवाइस को आरक्षण प्रणाली के केंद्रीय सरवर से जोड़ा जाएगा. वहीं दूसरी तरफ जीपीआरएस के माध्यम से प्रत्येक स्टेशन जहां ट्रेन रुकती है, टिकटों की बुकिंग का विवरण अपडेट होने पर डिवाइस पर सीटों की स्थिति पता पड़ जाएगी. आरएसी व वेटिंग टिकट वाले यात्री खाली बर्थ की उपलब्धता को जांच सकेंगे. इस डिवाइस से यात्रियों से किराया, जुर्माना और अन्य शुल्क वसूलने और रसीद जारी करने का काम किया जा सकेगा.

डीआरएम आनंद स्वरूप के अनुसार आगरा रेल मंडल में 144 डिवाइस दी गई है. जिसमें आगरा कैंट पर 101, आगरा फोर्ट पर 18 और मथुरा स्टेशन पर 25 जुलाई से उपलब्ध कराई गई है. इस जगह से यात्रियों को सुविधा होगी वह कागज की बचत के साथ कार्य में पारदर्शिता भी आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version