Varanasi News: चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में महिला का फिसला पैर, रेलवे कर्मचारियों ने ऐसे बचाई जान

Varanasi News: वाराणसी कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर बड़ा हादसा होते होते बचा. महिला को ट्रेन के नीचे आने से मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बचा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 9:56 AM
feature

Vranasi News: बुधवार को वाराणसी कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर बड़ा हादसा होते होते बचा. पठानकोट जा रही हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन के चलते समय एक महिला ने चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान महिला ट्रेन के नीचे जाने से बाल-बाल बच गई. महिला को मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ लिया. स्टेशन पर आस पास खड़े लोगो ने रेलवे कर्मचारियों की तारीफ की.

रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से बची महिला की जान

दरअसल, हावड़ा से पठानकोट जा रही हिमगिरि एक्सप्रेस दोपहर दो बजकर 37 मिनट पर चलती ट्रेन पर एक महिला चढ़ने लगी. उसी दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और महिला पटरी और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई. महिला का आधा हिस्सा नीचे चला गया ये देख आस पास खड़े पैसेंजर हल्ला करने लगे. पास में ही मौजूद आईआरसीटीसी के प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव और सहयोगी कर्मचारी मोहम्मद असलम महिला को बचाने दौड़ पड़े.

दंपती ने रेलवे कर्मचारियों का किया धन्यवाद

कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला के पास पहुंच उसका स्वेटर पकड़ लिया और प्लेटफार्म की और खीच लिया. जिससे महिला की जान बच गई. दंपती ने आईआरसीटीसी के प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव और सहयोगी कर्मचारी मोहम्मद असलम का धन्यवाद किया और ट्रैन में बैठ के रवाना हो गए.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version