Aligarh News: बीएड, एलएलबी, बीएएलएलबी की परीक्षा 3 सितंबर से ओएमआर शीट पर

अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद यूनिवर्सिटी सत्र 2021-22 की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की अपनी पहली परीक्षा 6 अगस्त से 2 सितंबर तक करा रही है, जो ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय आधार पर होगी. इसका प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2022 5:14 PM
feature

Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय बीएड, एलएलबी, बीएएलएलबी की परीक्षा 3 सितंबर से ओएमआर शीट पर कराएगा. यह यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद दूसरी परीक्षा होगी, जिसे यूनिवर्सिटी संचालित करेगी.

यूनिवर्सिटी की पहली परीक्षा 6 अगस्त से

अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद यूनिवर्सिटी सत्र 2021-22 की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की अपनी पहली परीक्षा 6 अगस्त से 2 सितंबर तक करा रही है, जो ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय आधार पर होगी. इसका प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के राजस्थान महेश कुमार ने बताया कि सत्र 2021-22 के बीएड, एलएलबी, बीए.एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 3 सितंबर से शुरू कराई जाएंगी, जिसका परीक्षा कार्यक्रम जल्दी घोषित किया जाएगा. परीक्षा बहुविकल्पी आधार पर ओएमआर शीट पर होंगी. इसमें प्रश्न के चार विकल्प दिए होंगे. इसमें से एक सही होगा.

23 से 31 जुलाई तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

यूनिवर्सिटी से संबद्ध अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जनपदों के महाविद्यालयों में बीएड, एलएलबी, बीए.एलएलबी प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म 23 जुलाई से भरने शुरू होंगे, जो 31 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के भरे जा सकेंगे. परीक्षा फॉर्म 1 से 5 अगस्त तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version