Rajkiya Nurses Sangh: स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को सालों की सेवा के बाद अब वेतन के भी लाले

स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को पिंग-पांग की बॉल बना दिया गया है. नये बने मेडिकल कॉलेज उन्हें रिलीव कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग अपनी ही नर्सों को तैनाती नहीं दे पा रहा है. नर्सें स्वास्थ्य महानिदेशालय में अपना हस्ताक्षर करके ड्यूटी पूरी कर रही हैं. लेकिन उन्हें वेतन कहां से मिलेगा अभी तय नहीं हुआ है.

By Amit Yadav | January 18, 2023 7:56 PM
an image

Lucknow: स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को 25-30 साल की नौकरी के बाद अब वेतन के लाले पड़ गये हैं. यह स्थिति इसलिये आयी है क्योंकि जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदला जा रहा है और मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को एकतरफा रिलीवकर रहे हैं. रिलीव होने के बाद इन नर्सों को स्वास्थ्य विभाग ना तो नयी तैनाती दे रहा है और ना ही उनका वेतन जारी किया जा रहा है. डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से रिलीव की गयी नर्सों का भी वेतन जारी नहीं किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version