Lucknow: स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को 25-30 साल की नौकरी के बाद अब वेतन के लाले पड़ गये हैं. यह स्थिति इसलिये आयी है क्योंकि जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदला जा रहा है और मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को एकतरफा रिलीवकर रहे हैं. रिलीव होने के बाद इन नर्सों को स्वास्थ्य विभाग ना तो नयी तैनाती दे रहा है और ना ही उनका वेतन जारी किया जा रहा है. डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से रिलीव की गयी नर्सों का भी वेतन जारी नहीं किया जा रहा है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव