Video: ‘अविस्मरणीय होगा प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन’

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धर्मनगरी अयोध्या में आगमन हो रहा है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी के आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं.

By Pritish Sahay | December 29, 2023 10:05 PM
an image

30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पीएम मोदी के आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं. सीएम योगी ने इसको लेकर समीक्षा बैठक भी की. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन से धर्मनगरी में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा. नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. पूरी अयोध्या राममय हो, स्थानीय मठ-मंदिरों को सजाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version