Kanpur News : कानपुर में मिले गिद्ध के पंख पांच-पांच फीट के हैं.दरअसल देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं. सरकार इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिले गिद्ध की खबर काफी अहम है. यहां के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि गिद्ध प्रौढ़ है. यहां गिद्ध का जोड़ा कई दिन से डेरा डाले था.गिद्ध के पकड़े जाने के बाद इसके मादा गिद्ध की तलाश में वन विभाग जुटा हुआ हैं.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव