रवि किशन की बेटी पीएम मोदी के सामने NCC की परेड में लेंगी हिस्सा, सांसद ने इस तरह किया खुशी का इजहार
Ravi kishan: रवि किशन की छोटी बेटी इशिता शुक्ला आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के सामने NCC के परेड में हिस्सा लेंगी.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 10:56 AM
हर पिता को अपनी बेटी पर नाज़ होता है और अपने सामने बेटी को कुछ बड़ा करते देखा पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. ऐसा ही खुशी भाजपा संसाद और भोजपुरी के सुपस्टार रवि किशन (Ravi kishan) को हुई है. बता दें कि रवि किशन की छोटी बेटी इशिता शुक्ला आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के सामने NCC के परेड में हिस्सा लेंगी. इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने ट्वीट करके दी. भाजपा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि एक पिता के रूप में गर्व का पल मेरे लिए आज प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष मेरी बिटिया इशिता शुक्ला NCC की परेड में हिस्सा लेंगी.
बता दें कि रवि किशन और प्रीति के चार बच्चे हैं. उनकी तीन बेटी रीवा, तनिष्क और इशिता हैं. इसके साथ ही उनका एक बेटा सक्षम भी है. एक्टर की बड़ी बेटी रीवा बॉलीवुड में फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था. रवि किशन अपनी बेटियों के साथ बेहद क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर उनके साथ टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते हैं.
रवि किशन की जिंदगी में उनकी फैमिली और बच्चे काफी मायने रखते हैं. इसलिए तो एक्टर अपनी बेटियों को देवी की तरह पूजते हैं. एक इंटरव्यू में रवि ने बताया था कि वो रात में सोने से पहले अपनी बेटियों के पैर छूकर सोया करते हैं. फिलहाल रविकिशन गोरखपुर से भाजपा के सांसद हैं. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर फिलहाल वो पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पार्टी के लिए उन्होंने यूपी में सब बा गाना भी गाया है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज 10 फरवरी से होने वाला है और 10 मार्च को इसके परिणाम आएंगे.