बरेली में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने फहराया तिरंगा
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. कैबिनेट मंत्री ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इसके साथ ही देश सेवा और अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा करने का संदेश दिया. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी दी. पुलिस लाइन में आयोजित परेड में पुलिस के जवानों ने मंत्री को सलामी दी.
कैबिनेट मंत्री ने पुलिस लाइन में आकर किया ध्वजारोहण
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्धारित समय पर पुलिस लाइन में आकर ध्वजारोहण किया. इसके लिए पुलिस विभाग ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर रखी थीं. एडीजी प्रेमचंद मीना, आईजी राकेश सिंह, डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया आदि मौजूद थे. इस मौके पर ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने वाले जिले के पुलिसकर्मियों को मुख्य अथिति ने प्रशस्ति पत्र के साथ डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया.
अस्पताल में शान से फहराया गया तिरंगा
कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, आईपीएस यमुना प्रसाद ने भी ऑफिस परिसर में तिरंगा लहराकर सलामी दी. इसके साथ ही शहर के समस्त शिक्षण संस्थान, रेलवे ऑफिस, अस्पताल में शान से तिरंगा फहराया गया.
ये अधिकारी डीजीपी प्रशंसा चिह्न से किए गये सम्मानित
इस दौरान बरेली के डीआईजी/एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी इंटेलीजेंस यमुना प्रसाद, एसपी सिटी राहुल भाटी, और एएसपी चंद्रकांत मीना को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गया है. जिसके चलते तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी.
Also Read: Pathan: बरेली के फीनिक्स मॉल में पठान मूवी के बीच बवाल, 2 गुटों में मारपीट का Video वायरल, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली