UP News: रीवा बस हादसे में 14 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, आर्थिक मदद का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के रीवा आज तड़के बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हैं. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी.

By Sohit Kumar | October 22, 2022 11:31 AM
feature

UP News: त्योहारी सीजन के बीच मध्य प्रदेश के रीवा से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. दिवाली मनाने घर लौट रहे लोगों की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब आज तड़के बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि करीब 40 लोग घायल हैं. घटना पर पीएम मोदी, सीएम योगी अदित्यनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने एमपी के सीएम से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने के लिए बात की. प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02-02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.

इस घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि, ‘मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री ने बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा.

रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर में 14 की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हैं. हादसे में घायल 40 लोगों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से गोरखपुर जा रही इस बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे. हादसे में मरने वालों में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हादसे में करीब 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ है.

घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रेक न लग पाने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान कई यात्री बस में फंस गए. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हुआ है. फिलहाल, मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version