कानपुर में पीएनबी बैंक की करेंसी चेस्ट में गले मिले 42 लाख रुपये, RBI के ऑडिट में खुलासे के बाद 4 सस्पेंड

मामला तब खुला जब आरबीआई की ओर से जुलाई में करेंसी चेस्ट का ऑडिट किया गया. इस मामले में चेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव और प्रबंधक आशाराम को सस्पेंड कर दिया गया है. इन चारों में से तीन अधिकारियों की तैनाती नोट गलने के बाद चेस्ट में की गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2022 1:26 PM
an image

Kanpur News: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पांडु नगर शाखा में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर करेंसी चेस्ट में रखे 42 लाख रुपये सीलन में गल गए. बैंककर्मियों ने मामले की जानकारी किसी को नहीं दी. मामला तब खुला जब आरबीआई की ओर से जुलाई में करेंसी चेस्ट का ऑडिट किया गया. इस मामले में चेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव और प्रबंधक आशाराम को सस्पेंड कर दिया गया है. इन चारों में से तीन अधिकारियों की तैनाती नोट गलने के बाद चेस्ट में की गई थी.

लोहे के बक्से में रखे नोट गले मिले

ऑडिट के समय रकम का अनुमान नहीं हो पाया था लेकिन जब नोटों की गिनती हुई तब सीलन में नोट गलने का खुलासा हुआ. 42 लाख रुपये गलने के खुलासे के बाद 4 बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया गया. बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक देवी शंकर सहित तीन कर्मचारी शामिल हैं. जो हाल ही में ट्रांसफर करवा कर यहां पर आए थे. आरबीआई की ओर से 25 से 29 जुलाई तक बैंक का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में उन्होंने 14 लाख 74 हजार 500 रुपये होने और 10 लाख रुपये कम होने के अंतर की रिपोर्ट दी थी. साथ ही, 10 के नोट के 29 बंडल और 20 के नोट के 49 बंडल खराब होने की जानकारी दी थी.

क्यों गल के सड़ गए नोट

पीएनबी की पांडुनगर शाखा में ही मुख्य करेंसी चेस्ट है. बैंक सूत्रों के मुताबिक, चेस्ट में क्षमता से दोगुनी ज्यादा रकम भरी है. इस वजह से कैश रखने के मापदंडों का पालन नहीं किया गया. करीब तीन माह पहले फर्श में रखे बॉक्स में पानी चला गया था. सीलन की वजह से नीचे रखे नोट सड़ गए. करेंसी चेस्ट होने के 1 हफ्ते बाद जब नोटों की गिनती हुई तब पता लगा कि 42 लाख के नोट सीलन की वजह से सड़ गए हैं. बैंक सूत्र के अनुसार 25 जुलाई को ही वरिष्ठ प्रबंधक देवी शंकर ट्रांसफर पर यहां आये थे.

Also Read: Kanpur News : कानपुर में पहले चरण में 50 मदरसों की हुई पहचान, 300 से ज्यादा का होगा सर्वे

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version