Varanasi: 23 मार्च को 6 दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, तैयारियों में जुटा प्रशासन

सर संघ चालक मोहन भागवत 23 मार्च को वाराणसी पहुचेंगे और 28 मार्च तक काशी प्रवास पर रहेंगे. यहां भागवत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने की तैयारियों की जानकारी लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 9:58 AM
feature

Varanasi News: सर संघ चालक मोहन भागवत गोरखपुर से 23 मार्च को वाराणसी पहुचेंगे और 28 मार्च तक काशी में प्रवास करेंगे. यहां भागवत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 2025 में संघ के 100 वर्ष पूरे होने की तैयारियों की जानकारी लेंगे.

23 मार्च को काशी दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत

सर संघ चालक मोहन भागवत 23 मार्च को काशी पहुचेंगे. यहां वह लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र पर ठहरेंगे. काशी प्रवास के दौरान सर संघ चालक मोहन भागवत काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और लंका स्थित मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद बीएचयू परिसर में आरएसएस से जुड़े पदाधिकारियों संबोधित करेंगे.

मोहन भागवत के काशी आगमन से पहले प्रशासन ने की तैयारी

सर संघ चालक मोहन भागवत के काशी आगमन से पहले रविवार की देर शाम वाराणसी जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने विश्व संवाद कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मोहन भागवत के आने-जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version