UP Election 2022: फर्रुखाबाद में बूथ संख्या 38 पर सपा का ‘चुनाव चिन्ह’ गायब, आयोग से की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने चुनाव से शिकायत की है कि फर्रुखाबाद जिले के विधानसभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है. पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 1:26 PM
feature

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) ने ट्वीट कर दावा किया है कि, फर्रुखाबाद जिले के विधानसभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है. पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

वहीं दूसरी ओर फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा 192 बूथ नंबर 325, 168, फर्रुखाबाद विधानसभा 194 के बूथ संख्या 198 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की सपा ने शिकायत की है. इसके अलावा, अमृतपुर विधानसभा 193 के बूथ संख्या 86, 252, 341,3 17 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. साथ ही, बूथ संख्या 351 पर अधिकारी मतदाताओं को मतदान नहीं करने दे रहे हैं. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान आज है. इस चरण में फर्रुखाबाद की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार जनता किसे जिताएगी, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version