Anjali Yadav Suicide: शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हटे, साइन डाई और आंदोलन भी वापस

मोहान रोड पर स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा दिव्यांग विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा अंजली यादव ने शनिवार को पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी.छात्रों का आरोप है कि अंजली को एक विषय में एक नंबर से फेल कर दिया गया था. इसी के बाद से छात्र आंदोलित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 8:52 AM
feature

Lucknow: डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित सिंह को सरकार ने देर रात हटा दिया. इसी के साथ छात्रों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल भी खत्मकर दी है. विवि प्रशासन ने साइन डाई भी हटाने की घोषणा दे रात कर दी थी. इससे विश्वविद्यालय अब बंद नहीं होगा. न ही छात्रों को हॉस्टल खाली करना होगा.

मोहान रोड पर स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा दिव्यांग विश्वविद्यालय में बीएड की छात्रा अंजली यादव ने शनिवार को पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी. वह गोमती नगर लखनऊ के ग्वारी की निवासी थी. उसे जन्म से सुनाई नहीं देता था. छात्रों का आरोप है कि अंजली को एक विषय में एक नंबर से फेल कर दिया गया था. इससे वह काफी आहत थी. फेल होन से दु:खी अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

अंजली की आत्महत्या के बाद से ही शकुंतला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आंदोलित थे. उन्होंने विश्वविद्यालय से बाहर निकलकर मोहान रोड को जामकर दिया था. छात्र कुलपति प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह और रजिस्ट्रार अमित सिंह को हटाये जाने की मांगकर रहे थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मोहान रोड जामकर दी थी.

तीन दिन तक चले घटनाक्रम के बाद मंगलवार देर रात सरकार ने रजिस्ट्रार अमित सिंह को हटा दिया. इसके साथ छात्रों ने आंदोलन खत्म कर दिया. छात्र इस पूरे मामले की जांच की मांग भी कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version