बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बांके बिहारी के किए दर्शन, राधे-राधे बोल भक्ति में हो गईं लीन

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी सबसे पहले प्रेम मंदिर पहुंचीं. प्रेम मंदिर की सुंदरता को देख अभिभूत रह गईं. कुछ देर मंदिर में रहने के बाद वह वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गईं. पुलिस सुरक्षा के साथ उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में प्रभु के दर्शन किए और काफी देर तक उन्हें निहारती रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2022 2:47 PM
an image

Mathura News: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी शुक्रवार की शाम को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने प्रेम मंदिर में भ्रमण किया. उसके बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंची. और जहां पर उन्होंने करीब 20 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने राधे-राधे के जयकारे लगाए और मंदिर में मौजूद गोस्वामी के बेटे ने उन्हें प्रसाद में राखी भी भेंट की.

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी सबसे पहले प्रेम मंदिर पहुंचीं. प्रेम मंदिर की सुंदरता को देखकर वह अभिभूत रह गईं. कुछ देर मंदिर में रहने के बाद वह वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गईं. पुलिस सुरक्षा के साथ उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में प्रभु के दर्शन किए और काफी देर तक उन्हें निहारती रहीं. इस दौरान मंदिर में मौजूद सेवायतों ने उन्हें बांके बिहारी का प्रसाद दिया और साथ ही प्रसाद के रूप में उनके अंगवस्त्र भी भेंट किए. इस बीच गोस्वामी परिवार के बच्चे ने उनको भगवान की राखी प्रसाद के रूप में भेंट की. उसके बाद शिल्पा शेट्टी ने बच्चे के दोनों हाथों को अपने सिर पर आशीर्वाद के रूप में रखा और बच्चे के साथ फोटो भी खिंचवाए.

मंदिर में मौजूद भक्तों को जैसे ही पता चला कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बांके बिहारी के दर्शन करने आईं हैं. तमाम भक्तों में उनके साथ सेल्फी लेने व फोटो लेने की होड़ मच गई लेकिन शिल्पा शेट्टी के साथ पुलिस का सुरक्षा घेरा होने के चलते वह लोग सेल्फी नहीं ले पाए.

शिल्पा शेट्टी राजस्थान के भरतपुर में घना पक्षी विहार जा रही थीं. इसी दौरान अचानक से उनका मन वृंदावन के बांके बिहारी जी के दर्शन करने का बन गया तो वह मथुरा पहुंच गईं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मैं पहली बार मथुरा में आई हूं और मेरा मन तृप्त हो गया है.’

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version