UP: शिवपाल बोले- OBC आरक्षण खत्म करना चाह रही सरकार, राहुल गांधी ने किया अच्छा काम, मायावती पर कटाक्ष…

शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अब जल्द आरक्षण लागू करना चाहिए, ​जिससे इस वर्ग को लाभ मिल सके. इसके बाद जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराया जाना चाहिए. हम सभी समाजवादी आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2023 5:34 PM
an image

Lucknow: मैनपुरी में मिली जीत के परिणाम में चाचा भतीजा के एक होने के बाद शिवपाल यादव भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने निकाय चुनाव के मद्देनजर ओबीसी आरक्षण को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

सरकार ने मंशा के तहत किया काम

शिवपाल यादव ने नव वर्ष के मौके पर कहा कि सरकार ने जो आयोग अब बनाया है, उसको पहले ही बनाकर सही आरक्षण लागू करके समय से चुनाव कराना चाहिए था. लेकिन, सरकार ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही है, यह सरकार का मंसूबा था. इसीलिए इस मामले को लेकर बेवजह इतनी देरी की गई.

सड़कों पर उतरेगी सपा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अब जल्द आरक्षण लागू करना चाहिए, ​जिससे इस वर्ग को लाभ मिल सके. इसके बाद जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराया जाना चाहिए. हम सभी समाजवादी आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे.

मायावती के बारे में कही ये बात

सपा विधायक ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि वे किससे मिली हैं, किसके लिए काम कर रही है. पूरा प्रदेश जान चुका है, अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है. सपा की ओर से पहले भी बसपा को भाजपा की बी टीम बताया जाता रहा है. हालांकि आज शिवपाल यादव ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन, उनका इशारा साफ था.

झूठे मामलों में फंसाया जा रहा सपा कार्यकर्ताओं को

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उत्पीड़न किया जा रहा है, अब यह बर्दाश्त नहीं होगा. अब संघर्ष होगा. सपा इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी.

Also Read: UP Politics: अखिलेश का गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा-किसानों को दे रही धोखा, किए झूठे वादे
भारत जोड़ो यात्रा पर दी ये प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा काम किया है. वहीं उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आगे जो हमारी पार्टी का आदेश होगा, उस पर काम किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे काम

वहीं चाचा भतीजे के एक होने के बाद सपा में बड़ी जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभायेंगे. उन्होंने कहा कि सबको जोड़कर प्रयास होगा कि भाजपा को हराया जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version