दरअसल, सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस का एक वीडियो लोगों के दिलों को खूब जीत रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दलदल में फंस गया था, जिसको बचाने के लिए सिपाही ने रस्सी बांधकर खुद को उस दलदल में उतार दिया, और बुजुर्ग को 15 मिनट के रेस्क्यू के बाद बचा लिया गया. इस वीडियो के बाद से सिपाही की चारों तरफ तारीफ हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एसओ बरहन को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग बरहन क्षेत्र में दलदल में फंस गए हैं. जिसके बाद वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड को आने में समय लग रहा था ऐसे में बुजुर्ग दलदल में डूबते जा रहे थे. बुजुर्ग का गर्दन तक का हिस्सा दलदल में बुरी तरह से फंस चुका था. उसको देखते हुए फोर्स में मौजूद सिपाही संदेश से यह देखा नहीं गया, और वह खुद बुजुर्ग की जान बचाने के लिए दलदल में उतर गए.
सिपाही ने अपनी कमर पर रस्सी बांधी और बुजुर्ग को दलदल से करीब 15 मिनट की जद्दोजहद के बाद बचा लिया. सिपाही संदेश कुमार के इस मानवीय और साहसिक कार्य की काफी तारीफ हो रही है, जिसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा कर दी. उन्होंने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत