Hathras News: सोते हुए डेयरी मालिक को मारी गोली, 4 संद‍िग्‍धों पर मुकदमा दर्ज

मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हाथरस के नयाबांस में डेयरी मालिक गोवर्धन शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा दूध की डेयरी के बाहर हो रहे थे, तभी हमलावरों ने गोवर्धन शर्मा के ऊपर गोली चला दी. गोली डेयरी मालिक के पैर में लगी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 3:53 PM
feature

Hathras News: अलीगढ़ के पड़ोसी जनपद हाथरस में हमलावरों ने सोते हुए डेयरी मालिक को गोली मार दी. गोली पैर में लगी. मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हाथरस के नयाबांस में डेयरी मालिक गोवर्धन शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा दूध की डेयरी के बाहर हो रहे थे, तभी हमलावरों ने गोवर्धन शर्मा के ऊपर गोली चला दी. गोली डेयरी मालिक के पैर में लगी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए.

पुलिस जांच में जुटी

गोली की आवाज सुनकर गांव वाले एकत्र हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डेयरी मालिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डेयरी मालिक की पुरानी रंजिश बताई जा रही है. डेयरी मालिक पर गोली चलाने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें नयाबांस के ही छुटका और पिंटू के साथ 2 अज्ञात शामिल हैं. अभी सभी आरोपित फरार हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version