UP News: फर्जी कागजात बनाकर बेच दी बॉर्डर पर तैनात ‌फौजी की जमीन, बाउंड्री हुई तो खुला राज, केस दर्ज

Bareilly News: पाकिस्तान के बार्डर (सीमा) पर तैनात सैनिक की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर पड़ोसी ने जमीन बेच दी. जमीन की बाउंड्री की गई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. मामले की जानकारी हुई तो छुट्टी पर आए सैनिक ने एसएसपी से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.

By Sohit Kumar | November 17, 2022 11:23 AM
feature

Bareilly News: बरेली में पाकिस्तान के बार्डर (सीमा) पर तैनात एक सैनिक की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर पड़ोसी ने जमीन बेच दी. प्लॉट की बाउंड्री कराए जाने पर मामले की जानकारी हुई. छुट्टी पर आए सैनिक ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. आरोपी पड़ोसी के खिलाफ कैंट पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.

पड़ोसी ने बेच दी सैनिक की जमीन

बरेली मंडल के शाहजहांपुर के तिलहर थाने के जमीलपुर गांव निवासी संजय सिंह थल सेना के सैनिक हैं, और कश्मीर के पाकिस्तान बॉर्डर कुपवाड़ा में तैनात हैं. उनकी ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, कैंट के चौबारी में उनकी कृषि भूमि है. उनकी जमीन के बराबर में ही चौबारी निवासी कौशल सिंह की जमीन है. कौशल अपने हिस्से के 20 मीटर आगे की जमीन को पहले ही बेच चुके हैं.

जमीन पर करा ली थी बाउंड्री

आरोप है कि इसके बाद कौशल सिंह ने सैनिक की 9.5 मीटर आगे की भूमि के फर्जी कागजात बनवाकर सुमन सिंह नाम की महिला को बेच दी. वह जब बॉर्डर पर तैनात थे, तब सुमन सिंह बाउंड्री करा रही थीं, तब पीड़ित की पत्नी ने रोका. इस पर सुमन ने बताया कि कौशल ने उन्हें यह जमीन बेची है. संजय सिंह छुट्टी पर घर आए और कौशल सिंह से मामले की जानकारी ली.

सैनिक को जमीन पर न आने की दी धमकी

आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी और कहा कि अभी थोड़ी जमीन बेची है. कल पूरी जमीन बेच दूंगा. इसके बाद आरोपी ने बाकी जमीन को जुतवा दिया. विरोध करने पर बंदूक तानकर शरीर के चिथड़े उड़ाने की धमकी दी. आरोपी ने साफ कहा कि दोबारा जमीन पर मत आना तहसील उसकी जेब में रहती है, और तहसील में सब पैसे के भूखे बैठे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए कहा कि, वह कुछ दिन के लिए छुट्टी पर आया है, और देरी होने पर आरोपी पूरी जमीन फर्जी कागजों के आधार पर बेच सकता है. इस मामले में एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version