मुंशी प्रेमचंद के गांव लमही में होली की बधाई देने पहुंचे समाजसेवी, गरीबों के चेहरों पर छाई खुशी

विश्व के पहले अनाज बैंक के मार्फ़त मुंशी प्रेमचंद के गांव लमही के हर घर में अनाज बांटकर होली की खुशियां बिखेरने का काम किया है. अनाज बैंक ने होली के त्योहार को देखते हुए हिंदू परिवारों को चिप्स, पापड़, चीनी, रिफाइंड, आटा, चावल, दाल, रंग, अबीर देकर घर–घर में पकवान बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2022 3:53 PM
feature

Varanasi News: होली की खुशियों के बीच में गरीबों की होली भी धूमधाम से मने इसके लिए अनाज बैंक ने होली के त्योहार को देखते हुए गरीबों के घर अनाज के साथ रंग और गुलाल भी बांटे. यह पुनीत कार्य किया है, विशाल भारत संस्थान ने. विश्व के पहले अनाज बैंक के मार्फ़त मुंशी प्रेमचंद के गांव लमही के हर घर में अनाज बांटकर होली की खुशियां बिखेरने का काम किया है. अनाज बैंक ने होली के त्योहार को देखते हुए हिंदू परिवारों को चिप्स, पापड़, चीनी, रिफाइंड, आटा, चावल, दाल, रंग, अबीर देकर घर–घर में पकवान बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

चिप्स, पापड़, चीनी, रिफाइंड, आटा, चावल बांटे

मुंशी प्रेमचंद का गांव लमही जो कि आज आज़ादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मना रहा हो, लेकिन यहां की गरीबी, मुंशी प्रेमचंद जैसा छोड़ गए थे, वैसे ही है. यहां के घरों में आज भी दो जून की रोटी भी मुश्किल से मिल पाती हैं. यहाँ के घरों में सिर्फ दूर- दराज के पकवानों की महक ही पहुँच पाती हैं क्योंकि जिन गरीबों को मुश्किल से भरपेट भोजन मिलता हो उन्हें पकवान कहा से नसीब होंगे. इन घरों में विशाल भारत संस्थान ने खुशियां बांटने का निर्णय लिया. यहां के प्रत्येक घरों में विशाल भारत संस्थान ने अनाज बैंक के मार्फ़त से होली के त्योहार को देखते हुए हिन्दू परिवारों को चिप्स, पापड़, चीनी, रिफाइंड, आटा, चावल, दाल, रंग, अबीर देकर घर–घर में पकवान बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई.

पोटली में अनाज के साथ गुलाल भी दिया

लमही के सुभाष भवन में अनाज बैंक द्वारा आयोजित महावितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने अनाज बैंक के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के नाम वाली पोटली में अनाज के साथ गुलाल भी दिया ताकि पकवान भी बन सके और रंगों का त्योहार भी मन सके. नाइजीरिया में रहने वाले अप्रवासी भारतीय प्रवीन गोयल ने अनाज बैंक के माध्यम से त्योहार की सामग्री उपलब्ध कराई.

300 परिवारों को बांटी गई अनाज पोटली 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजीव ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद ने जिस गरीबी का जिक्र कभी अपनी कहानियों में किया था, उसे आज भी हम अपनी आंखों से देख रहे हैं. अनाज बैंक सभी तीज त्योहारों पर मुंशी जी के गांव वालों का पूरा ख्याल रखता है. पकवान की महक से अब पेट भरने की जरूरत नहीं बल्कि खुद पकवान बनाकर परिजनों को खिलाने और रंग गुलाल से होली मनाने का अवसर अनाज बैंक देता है. अनाज बैंक पेट भरने की गारंटी भी देता है और खुशियां मनाने का अवसर भी. अनाज बैंक ने लमही क्षेत्र के 300 परिवारों को इंद्रेश होली पोटली वितरित की है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version