कोहरे का कहर: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक, बुधवार से लागू होंगे नियम

सर्दियों में बढ़ते कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसे को रोकने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया है. नोएडा प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) और डीसीपी यातायात ने संयुक्त बैठक कर नयी स्पीड लिमिट जारी की है. नये नियम बुधवार से लागू होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2022 7:08 PM
an image

New Speed Limit: सर्दियों में बढ़ते कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसे को रोकने के लिए स्पीड की समीक्षा की गई. जी हां, घने कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसे देखते हुए वाहनों के लिए नई स्पीड लिमिट लागू की गई है. नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण होने वाले हादसे को रोकने के लिए वाहनों की स्पीड घटाई गई है. आज नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल और यातायात पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. जिसमें यह फैसला लिया गया.

कब तक लागू रहेगा नियम

दरअसल, अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चार पहिया की स्पीड को 100 किमी प्रतिघंटा से घटकार 75 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है. जबकि दूसरी ओर भारी वाहनों की स्पीड 80 से घटाकर 60 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है. एमपी-1,2, 3, रोड नंबर-6 और डीएससी रोड की स्पीड लिमिट को 80 से घटाकर 60 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया. एलिवेटेड रोड पर चार पहिया वाहन की स्पीड को 50 किमी और भारी वाहन की स्पीड को 40 किमी प्रतिघंटा कर दिया गया है. यह नियम अगले साल 15 फरवरी तक लागू रहेगा.

क्यों लिया गया फैसला
Also Read: Noida News: घर में अकेले पाकर चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

यह फैसला सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम में नोएडा प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) और डीसीपी यातायात की बैठक में लिया गया.  इस फैसले की जानकारी एनटीसी उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह ने दी है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दो दिनों में आगरा एक्सप्रेसवे पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है.  

कब से लागू होंगे नए नियम

बता दें कि नए नियम के तहत नए नियम बुधवार से लागू होंगे. स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. दो दिन में बोर्ड लगा दिए जाएंगे. इसके साथ ही सड़क किनारे रिफ्लेक्टर और पीले साइन बोर्ड और रेडियम पट्टी लगाई जाएगी. गौरतलब है कि कोहरे के कारण बीते दो दिनों से आगरा-एक्सप्रेस वे, नोएडा एक्सप्रेस वे सहित स्टेट व नेशनल हाइवे पर कई एक्सीडेंट हुए हैं. सोमवार को कुल 19 लोगों की सड़क हादसे में जान गयी थी. मंगलवार को भी 10 से अधिक बड़े एक्सीडेंट हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version