गस्त के दौरान दरोगा की बाइक पर पड़ी नज़र
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार बुधवार रात्रि गस्त पर थे. गस्त के दौरान कालिंदीपुरम तिराहे पर खड़ी बाइक पर उनकी नजर पड़ी तो उसके नंबर प्लेट से नंबर गायब थे, जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि बाइक दारोगा की है. जिसके बाद एसएसपी ने सभी के लिए नियम बराबर होने का हवाला देते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दारोगा जवाहर और सरकारी गाड़ियों का रख रखाव करने वाले इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा के दो पहिया वाहन का चालान कर दिया. साथ ही पांच हजार का जुर्माना लगाया.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
इसके साथ ही एसएसपी अजय कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पुलिसकर्मियों, गाड़ियों पर हाईकोर्ट, एडवोकेट, प्रधान, प्रेस, पत्रकार, मीडिया और जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर सख्ती के साथ कारवाई होनी चाहिए.
कानून सभी के लिए बराबर है- एसएसपी प्रयागराज
वहीं, दूसरी ओर एसएसपी द्वारा पुलिस महकमे के दारोगा का चालान काटने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले भी एसएसपी प्रयागराज कई मौकों पर कह चुके हैं कि कानून सभी के लिए बराबर है, जो कानून तोड़ेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा की चेतावनी लगातार देते रहे हैं.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी