UP Election 2022: मुजफ्फरनगर में बीजेपी कैंडिडेट प्रशांत चौधरी के समर्थक ने तान दी लोगों पर पिस्टल Video
मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के समर्थक चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी बीच उनके एक समर्थक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. वे भाजपा नेता का विरोध कर रहे थे.
By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 3:16 PM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा चुका है. चारों ओर से हर रोज तरह-तरह की खबरें मिल रही हैं. यह खबर मुजफ्फरनगर की है. इसमें एक भाजपा प्रत्याशी के समर्थक को स्थानीय जनता का विरोध देखने के बाद उन पर पिस्तौल तान दी है. किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो वायरल हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के समर्थक चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी बीच उनके एक समर्थक को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. वे भाजपा नेता का विरोध कर रहे थे. स्थानीय लोगों का विरोध देखते हुए नेता समर्थक का पारा चढ़ गया. उसने अपनी ड्राइविंग सीट के पास ही रखी हुई पिस्टल निकालकर के लोगों पर तान दी.
घटना मुजफ्फरनगर के मीरापुर की है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उनके पोस्टर वाली एक कार और ड्राइविंग सीट पर आदमी को भीड़ को बंदूक दिखाते हुए देखा जा सकता है. pic.twitter.com/pZR5RXPkED
वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा चर्चित हो गया कि लोग इस पर बहस करने लगे. कोई इसको लोगों से अपनी रक्षा के लिए उठाया गया कदम बता रहा है तो कोई इसे भाजपा नेताओं की दबंगई उदाहरण कह रहा है.
हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस पूरे मामले में न तो भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है और न ही स्थानीय पुलिस की ओर से कोई जानकारी दी गई है. हालांकि, वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि जिस शख्स ने लोगों पर पिस्टल तानी हुई है, उसकी गाड़ी पर भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी गुर्जर के नाम का पोस्टर चिपका हुआ है.
उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग इस संबंध में कड़ी कार्रवाई कर सकता है बता दें कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. कानूनत: हथियारों के लाइसेंसधारी लोगों के भी हथियार जमा करा लिए जाते हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार करने पहुंचे इस भाजपा समर्थक के पास पिस्टल का होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.