UP News: यूपी में बढ़ेगा विकास और रोजगार, स्वीडन से मिला 15 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव

UP News: स्वीडन बिजनेस कम्युनिटी ने उत्तर प्रदेश में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए कुल 15000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है. यूपी में निवेश आने से अलग-अलग क्षेत्रों में तो विकास होगा ही साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा.

By Sohit Kumar | December 16, 2022 1:55 PM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार इन दिनों हर संभव प्रयास में जुटी है. वहीं दूसरी ओर राज्य में निवेश के लिए सरकार की नीतियां और सुरक्षित औद्योगिक वातावरण दुनियाभर के देशों को काफी पसंद आ रहा है. इस बीच स्वीडन बिजनेस कम्युनिटी ने उत्तर प्रदेश में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए कुल 15000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है. यूपी में निवेश आने से अलग-अलग क्षेत्रों में तो विकास होगा ही साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए किया आमंत्रित

दरअसल, योगी सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के नेतृत्व में यूपी सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने स्टॉकहोम स्वीडन में इन्वेस्टमेंट रोड शो के दौरान स्वीडिश व्यापार समुदाय से निवेश को लेकर मुलाकात की. साथ ही उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए आमंत्रित किया.

यूपी के इन क्षेत्रों में पैसा लगाएंगी कंपनियां

उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाली ये कंपनियां यहां फिल्म सिटी, रिटेल, टूरिज्म, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में पैसा लगाने के लिए तैयार हैं. स्वीडन के अलावा कनाडा के वैंकुवर से भी टीम योगी को 1200 करोड़ रुपए के छह एमओयू (MOU) प्राप्त हुए हैं. स्टॉकहोम में रोड शो के दौरान आयोजित विभिन्न बी 2 जी और जी 2 जी बैठकों में रक्षा, कपड़ा और वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश को लेकर चर्चा की गई.

डिफेंस ड्रोन और स्टार्टअप पर भी हुई चर्चा

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में रोड शो के दौरान खाद्य उत्पादों की प्रतिष्ठित लैटिन अरमेकी कंपनी एरकोर, आइटी सेक्टर की ग्लोबैंट और कृषि से जुड़ी क्रेसुड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश के विषय पर चर्चा की. इसके साथ ही जापान की राजधानी टोक्यो में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिंडल ने एसएमआई होटल ग्रुप और ओरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रेसीडेंट के साथ निवेश को लेकर चर्चा की. इसके अलावा अमेरिका की कंपनियों से डिफेंस ड्रोन और स्टार्टअप पर चर्चा की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version