Agra: आगरा, जी-20 देशों के प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए जगह-जगह फूलों से सजावट की गई है. वहीं उनके रास्ते में मौजूद मेहर टॉकीज के सामने खाली बड़े प्रांगण में उद्यान विभाग द्वारा एक भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक वैरायटी के पुष्प लगाए गए हैं, और उनसे आकृति बनाकर ब्रज क्षेत्र की संस्कृति को दर्शाया जा रहा है. जंगल के कई जानवरों समेत श्रीकृष्ण की कई लीलाओं को यहां पर पुष्प आकृति से दर्शाया गया है. यह प्रदर्शनी 9 फरवरी को शुरू हुई और 13 फरवरी तक चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें